धनबाद : शहर के सरायढेला समेत जिले के प्रमुख स्थान और चौक चौराहों पर पुलिस ने मंगलवार को भी वाहन जांच अभियान चलाया। जिसके तहत दोपहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई।
मौके पर जांच अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।
शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट पहनने वाले और बिना सीट बेल्ट लगाने वालों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। जांच अभियान के दौरान दर्जनों वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)