पेरिस : पेरिस ओलंपिक के बीच भारतीय प्रशंसकों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर कार दुर्घटना का शिकार हो गईं। हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई है। उनकी मां घायल हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर मंगलवार को इंडिया हाउस में एक समारोह से लौट रहीं थीं। इस दौरान कार में उनके माता-पिता और भाई सवार थे, तभी एक अन्य गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद दीक्षा के पिता कर्नल नरिंदर डागर ने बताया कि दीक्षा पूरी तरह ठीक हैं और तय कार्यक्रम के अनुसार स्पर्धा में भाग लेंगी।
दीक्षा के पिता ने आगे बताया कि उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। वहीं, एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि उनकी कार मुड़ रही थी तभी लाइट जली और पास में खड़ी एंबुलेंस के कारण दूसरी तरफ खड़ी कार दीक्षा के ड्राइवर को दिखाई नहीं दी और दोनों कारों की टक्कर हो गई। दीक्षा पेरिस में अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा लेंगी जिसमें महिला स्पर्धा सात अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी।