अमेरिका : वॉशिंगटन डीसी में -12 डिग्री तापमान, ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले कोल्ड इमरजेंसी घोषित

donald-trump-america

नई दिल्ली : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन DC कैपिटल में होगी. इस समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर से कई बड़े नेता वाशिंगटन पहुंचे हैं.

वॉशिंगटन डीसी में कोल्ड इमरजेंसी घोषित : वॉशिंगटन डीसी में प्रचंड ठंड पड़ रही है. यहां का तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस है. इसको देखते हुए कोल्ड इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. शपथ लेने जा रहे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा है कि वो घरों से न निकलें.

घरों से न निकलें… सर्दी के सितम के बीच ट्रंप की अपील : भारतीय समय अनुसार आज रात 10:30 बजे डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इससे पहले वॉशिंगटन डीसी में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. इसको देखते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वोसड़कों पर जश्न न मनाएं. इसके बजाय वो अपने घरों में ही रहें और जश्न मनाएं.

24 घंटे में रद्द कर दिए जाएंगे बाइडेन के स्टुपिड ऑर्डर : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाइडेन के सभी स्टुपिड ऑर्डर24 घंटे के भीतर रद्द कर दिए जाएंगे.