दुमका : बासुकीनाथ श्रावणी मेले में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान की मौत हो गयी. मृतक विजय प्रसाद मंडल (51 वर्ष) गोड्डा जिले के पोड़ेयाहाट थाना क्षेत्र के बकसारा गांव का रहनेवाला था. पिछले दिनों विजय रात में खाना खाने के बाद बैरक में सो गया था, लेकिन वह सुबह नहीं जगा. साथियों ने जगाया, तो वह नहीं उठा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने जानकारी दी है कि 19 जुलाई को दुमका के बासुकिनाथ श्रावणी मेले में ड्यूटी को लेकर उसने योगदान किया था. शनिवार की रात खाना-खाने के बाद बैरक में सो गया था. सुबह नहीं उठने पर साथियों ने उसे जगाने का प्रयास किया. नहीं जागने पर आनन-फानन में उसे जरमुंडी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर जरमुंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. वह दो बच्चों का पिता था.