दुमका-NewsXpoz : झारखंड के दुमका जिले में बुधवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने कथित तौर पर फलस्तीनी झंडे लहराए। झंडे लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में युवक दुधानी चौक पर एक वाहन पर झंडे लहराते और नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। दुमका के उपमंडल पुलिस अधिकारी विजय कुमार महतो ने बताया, ‘ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किए जा रहे हैं। हम इन वीडियो की जांच कर रहे हैं। अगर ये वास्तविक हैं तो हम कार्रवाई करेंगे।’ ऐसा ही एक वीडियो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर शेयर किया और ऐसे ‘तालिबानी मानसिकता’ वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।