पटना : नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव में शनिवार को पहली बार मोबाइल एप के जरिए वोटिंग होगी। देश में पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
आयोग का कहना है कि ई-वोटिंग के जरिए मतदान के लिए कुल 40280 मतदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। मतदाता सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक मोबाइल एप के जरिए ई-वोटिंग करेंगे। वहीं, ईवीएम के जरिए मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, गर्भवती और प्रवासी मतदाताओं के लिए ई-वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की है। 26 जिलों के 42 नगर निकायों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
कुल 136 पदों के लिए मतदान होना है। इसमें 121 वार्ड पार्षद, आठ उप मुख्य पार्षद और सात मुख्य पार्षद के लिए मतदान कराया जाएगा। नौ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो चुका है। जबकि पटना हाईकोर्ट के आदेश के कारण तीन पदों के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया है।