यूपी : तीन मंजिला मकान के भूतल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

fire-kanpur

कानपुर : कानपुर के नेहरूनगर में गुरुवार रात तीन मंजिला मकान के भूतल स्थित टीवी रिपेयरिंग की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों की वजह से मकान की अन्य मंजिलों में भी धुआं भर गया। यहां रहने वाले आठ परिवारों के 30 लोगों का दम घुटने लगा। जान बचाकर भागते समय महिला गिर पड़ी, इससे उसको काफी चोट लग गई।

चीखपुकार सुन आसपास के लोग दौड़े। मौके पर पहुंची दमकल ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। नेहरूनगर में ब्रह्मनगर चौराहे के पास स्थित कुरील का हाता में तीन मंजिला मकान है। इसके भूतल पर दोनों तरफ 10 से 12 दुकानें हैं। इसमें एक दुकान प्रेमनगर निवासी जावेद आलम की टीवी व पैनल रिपेयरिंग की है।

पहली मंजिल पर तीन परिवार, दूसरी मंजिल पर रामजी गुप्ता, वीरेंद्र कुमार व गुरमीत कौर का परिवार, तीसरी मंजिल पर दो परिवार रहते हैं। जावेद ने बताया कि उन्होंने रात में दुकान बंद की थी। करीब नौ बजे दुकान में आग लगने की जानकारी हुई। वह जब तक पहुंचे तो पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी व चीख पुकार मची थी।

ऊपर की मंजिलों में रहने वाले आठ परिवार के 30 से ज्यादा लोग फंसे थे, जिसमें कुछ लोग रेलिंग से बाहर निकलने के लिए साड़ी बांधकर नीचे उतर रहे थे। इस दौरान वीरेंद्र की पत्नी निशा भी उतर रही थीं। तभी बाहर वीरेंद्र के चाऊमीन के ठेले पर वह गिर पड़ी, जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। उन्हें नवयुग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां व एसीपी सीसामऊ मंजय सिंह समेत सर्किल का फोर्स पहुंच गया। दमकलकर्मियों ने अंदर फंसे परिवार को बाहर लगी सीढ़ियों से एक-एक कर बाहर निकाला। इस दौरान दमकलकर्मी दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो गुरमीत परेशान थे। उन्हें बाहर निकालने लगे तो पीछे से एक पिल्ले की आवाज आई। इस पर दमकलकर्मी ने उसे उठाया और सभी को बाहर निकाला।

नेहरूनगर के तीन मंजिला मकान के भूतल पर बनी दुकान में आग लगी थी। इसके चलते कई परिवार ऊपर की मंजिल पर फंसे थे। दमकलकर्मियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है। जांच कराई जाएगी।  -दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी