ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकमूर्ती के समीप जेप्टो कंपनी के स्टोर में आज यानी सोमवार सुबह आग लग गई। घटना की सूचना दमकल को दी गई।
इसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर करीब एक घंटे में कड़ी मशक्कत कर आग को काबू में कर बुझाया। घटना में स्टोर का सामान जलने से लाखों का नुकसान हुआ है।
दमकल की टीम को आज सुबह सात बजे जैप्टो के स्टोर में आग लगने की सूचना मिली। स्टोर का शटर बंद था और अंदर आग लगी थी। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग को बुझाया।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शटर बंद होने से धुआं स्टोर के अंदर भर गया था। टीम ने सावधानी के साथ आग को बुझाया। स्टोर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।
गनीमत रही कि हादसे के दौरान कंपनी के अंदर कोई व्यक्ति मौजदू नहीं था। अगर कोई अंदर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, आसपास के लोग आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर सहम उठे। इस दौरान सभी लोग घटना स्थल से काफी दूर रहे।
वहीं, दमकल की टीम द्वारा आग बुझाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान कुछ लोगों ने घटनास्थल पर जाकर वहां का हाल देखा। बताया गया कि कंपनी के कोल्ड स्टोर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग पर काबू कर बुझा दिया गया है।