बिहार : डॉक्टर को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर

Firing-bihar

वैशाली : वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने एक होमियोपैथिक चिकित्सक के क्लिनिक में घुस कर उन्हें गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने आननफानन में घायल चिकित्सक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। चिकित्सक को गले में गोली लगी है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की देर शाम लगभग आठ बजे के करीब सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव निवासी स्व रामानंद सिंह के पुत्र होमियोपैथिक चिकित्सक अखिलेश सिंह मदारपुर चौक स्थित अपने क्लीनिक पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश क्लीनिक पर पहुंचे और डॉक्टर को गोली मारकर फरार हो गये। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गये।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बरांटी थाना की पुलिस और परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन क्लिनिक पर पहुंचे और घायल चिकित्सक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना की सूचना मिलते ही बरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला तथा सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पहुँचने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है।

घटना के संबंध में बरांटी थानाध्यक्ष ने बताया कि मदारपुर चौक स्थित एक होमियोपैथिक चिकित्सक के क्लिनिक में घुसकर बाइक सवार बदमाशों ने चिकित्सक को गोली मार दी।  सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है।