यूपी : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, जिंदा जला एक युवक

Firojabad-Bus-aag

फिरोजाबाद : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना मटसेना क्षेत्र में शनिवार सुबह पांच बजे प्रयागराज से राजस्थान के नागौर जा रही स्लीपर कोच बस में आग लग गई। घटना होते ही चीख पुकार मच गई। चालक ने बस को किनारे रोक दिया। बस में बैठी सवारियां सकुशल उतर गईं। एक सोते युवक की जलने से मृत्यु हो गई। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

प्रयागराज से कुंभ स्नान कर 52 लोग बस से राजस्थान के नागौर लौट रहे थे। बस मटसेना क्षेत्र में पहुंची थी, इस बीच बस के अगले हिस्से से धुआं और आग निकलने लगी। चालक की सतर्कता से सभी सवारियां उतर गईं लेकिन 34 वर्षीय पवन शर्मा निवासी नागौर राजस्थान की मृत्यु हो गईं।

इसकी जानकारी पाकर थाना मटसेना के इंस्पेक्टर शिव कुमार चौहान और यूपीडा की टीम फोर्स के साथ पहुंच गईं। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद भी मौके पर आ गए। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस और यूपीडा टीम ने सवारियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य स्थान पर भिजवा दिया। एसपी सिटी की घटना की वजह शार्ट सर्किट बताया है।