नई दिल्ली : सामाजिक विचारक और बड़े लेखक फ्रैंक हुजूर का बुधवार 5 मार्च को दिल्ली में निधन हो गया. वो दिल्ली के मॉडल टाउन में अपने मित्र के घर पर आए थे. इसी दौरान 48 साल के लेखक का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. फ्रैंक हुजूर बड़े सोशलिस्ट विचारक थे. उन्होंने अपनी पत्रिका सोशलिस्ट फ़ैक्टर के जरिए एक अलग पहचान बनाई थी. उनका असली नाम सोमेश यादव है. उनकी पत्नी फरमीना मुक्ता सिंह और एक बेटा मार्कोस है जिसकी उम्र दस साल है.
फ्रैंक हुजूर के अचानक निधन से उनके प्रशंसकों में शोक पसर गया है. फ्रैंक हुजूर का जन्म बिहार के बक्सर में हुआ था. उन्होंने रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज से पढ़ाई की थी. जहां उन्हें अपनी अंग्रेजी कविताओं और नाटक के लिए पहचान मिली. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के जीवन पर भी किताबें लिखीं थी.
एक पत्रकार, लेखक के तौर पर उन्होंने बड़ी संख्या में युवाओं के बीच सामाजिक विचारधारा का प्रचार किया. सेक्युलरिज्म और सामाजिक न्याय की विचारधारा से उनका गहरा रिश्ता थे और वो इस आगे बढ़ाने के लिए जमकर काम करते थे. फ्रैंक हुजूर ने हिटलर इन लव विद मैडोना, ब्लड इज़ बर्निेग और स्टाइल है लालू की जिंदगी जैसी किताबों की भी रचना की, जो काफी पॉपुलर हुईं. इमरान खान पर लिखी उनकी किताब इमरान वर्सेस इमरान द अनटोल्ड स्टोरी भी खूब चर्चाओं में रही.
पिछले कुछ समय से फ्रैंक हुजूर राजनीति में भी एक्टिव हो गए थे. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे.