गया : गया जिला पुलिस ने चाकंद और मुफस्सिल थाना के संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का राजफाश करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्ध निर्मित हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने अवैध हथियार बनाने और आपूर्ति करने में संलिप्त तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। शनिवार की शाम को एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने चाकंद थाना परिसर में प्रेस वार्ता जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकंद थाना क्षेत्र के चातर घाट कब्रिस्तान के समीप एक गिरोह के द्वारा अवैध हथियार का क्रय विक्रय किया जाना है।
सूचना के बाद एसएसपी के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान में नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, थानाध्यक्ष चाकंद, एसटीएफ के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया। एएसपी ने बताया कि गठित टीम जब चातर घाट पहुंची तो कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। सशस्त्र बल जवानों द्वारा पीछाकर तीन तस्कर को पकड़ा गया।
गिरफ्तार लोगों में मो अरमान, चातर घाट, मो गोल्डेन, इजाबुल कटहरी थाना चाकंद एवं विपिन विश्वकर्मा अबागिल्ला देवी स्थान थाना मुफस्सिल शामिल हैं।