घिबली इमेज बनाने में भारतीय सबसे आगे, दुनियाभर में लोगों ने बनाई 70 करोड़ से ज्यादा तस्वीरें

Ghibli-Images-deepfake

नई दिल्ली : इन दिनों घिबली इमेज बनाने का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी घिबली स्टाइल वाली तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हमारा भी मानना है कि आपने भी घिबली स्टाइल वाली तस्वीर जरूर बनाई होगी। आपको जनकर आश्चर्य होगा कि इस ट्रेंड को फॉलो करने में भारतीय सबसे आगे हैं।

दरअसल, OpenAI के चैटबॉट ChatGPT पर 25 मार्च के बाद से अब तक 130 मिलियन (13 करोड़) से ज्यादा यूजर्स 70 करोड़ से अधिक घिबली इमेजेस बना चुके हैं। चैटजीपीटी ने इसके लिए अपने GPT-4o मॉडल को खासतौरपर तैयार किया है।

OpenAI के COO ब्रैड लाइटकैप ने बताया कि भारत इस फीचर के लिए सबसे तेजी से बढ़ता मार्केट बन चुका है। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिख, “हम सभी यूजर्स की सेवा में लगे हुए हैं। टीम दिन-रात काम कर रही है।”

यूजर्स को चैटजीपीटी का घिबली स्टाइल इमेड फीचर काफी पसंद आ रहा है। लोग अपने असली फोटोज को घिबली स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जो वायरल हो रही हैं। देश-दुनिया के कई नेता और सेलिब्रिटीज भी इंटरनेट पर घिबली तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसके वजह से इसका क्रेज और भी बढ़ता जा रहा है।

हालांकि, इतनी भारी डिमांड के चलते OpenAI के सर्वर और GPU पर काफी लोड आ गया है। ऑल्टमैन ने खुद कहा कि उनके ग्राफिक सिस्टम “पिघल” रहे हैं। इससे कुछ यूजर्स को स्लो सर्विस या डिले का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से स्केल कर रही है।