गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के इलाके में ठगी कर रहे हैं.
इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित की गई और छापा मारकर पुलिस ने तीन अपराधियों को जिले के बेंगाबाद इलाके से धर दबोचा. ये अपराधी लोकेंटो ऐप के माध्यम से न्यूड वीडियो कॉलिंग कर लोगों को फंसाते थे और उनसे ठगी किया करते थे.