गूगल ने शिक्षकों और छात्रों के लिए लॉन्च किए 30 नए AI टूल्स

Google-AI-Tools

नई दिल्ली : गूगल ने शिक्षा क्षेत्र के लिए अपने AI टूल्स का बड़ा अपडेट जारी किया है। अमेरिका के इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन (ISTE) सम्मेलन में गूगल ने ‘Gemini in Classroom’ नाम से एक नई AI टूल्स की सीरीज लॉन्च की है। इसके तहत शिक्षकों के लिए 30 से ज्यादा नए AI टूल्स पेश किए गए हैं। इसके अलावा छात्रों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया नया ‘Gemini for Students’ एप भी लॉन्च किया गया है।

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि ये सभी AI टूल्स Google Workspace for Education यूजर्स के लिए बिलकुल मुफ्त होंगे। पिछले साल गूगल क्लासरूम में Gemini फीचर्स जोड़ने के बाद अब यह अपडेट आया है। इन टूल्स में AI की मदद से Lesson Plans तैयार करना, ऑटोमेटिक क्विज जनरेशन, प्रेजेंटेशन बनाना, वर्कशीट डिजाइन करना, प्रोजेक्ट आइडियाज के लिए ब्रेनस्टॉर्मिंग टूल्स और पढ़ाई को खेल (Gamification) में बदलने वाले फीचर्स शामिल हैं।

NotebookLM की मदद से शिक्षक स्टडी गाइड और ऑडियो ओवरव्यू बना सकते हैं। Gems फीचर से शिक्षक AI एक्सपर्ट बना सकते हैं, जो छात्रों को एक्स्ट्रा सपोर्ट देगा। अब शिक्षक छात्रों की प्रगति को अच्छे से ट्रैक कर सकेंगे। शुरुआत में यह फीचर अमेरिका के K-12 नेशनल और स्टेट लर्निंग स्टैंडर्ड्स के साथ आएगा और आगे चलकर दूसरे देशों के स्टैंडर्ड्स भी इसमें जोड़े जाएंगे। इसके साथ संस्थान अपने खुद के लर्निंग स्टैंडर्ड्स भी CASE Network 2 के जरिये Google Classroom में पब्लिश कर सकेंगे।

गूगल ने छात्रों के लिए खास तौर पर Gemini for Students एप पेश किया है। इसमें ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो छात्रों की पढ़ाई को आसान बना देंगे। नए एप में Gemini Canvas मिलेगा जिससे छात्र किसी भी विषय पर पर्सनलाइज्ड क्विज बना सकते हैं। इंटरएक्टिव डायग्राम और विजुअल्स की मदद से से कठिन विषय भी आसानी से समझ सकें। अभिभावकों और शिक्षकों के लिए सुपरविजन टूल्स और कंट्रोल्स।

गूगल का कहना है कि इस एप में बच्चों की सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा गया है। बच्चों की चैट से AI मॉडल को ट्रेन नहीं किया जाएगा। इस पॉलिसी को तैयार करने में चाइल्ड सेफ्टी एक्सपर्ट्स की सलाह ली गई है।