IPL 2025 : आज से क्रिकेट के महा-उत्सव की शुरुआत, गूगल ने बनाया शानदार डूडल

Google-Doodle

नई दिल्ली : आज यानी 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत हो रही है जो कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीगों में से एक है। इस खास मौके पर गूगल ने शानदार डूडल बनाया है। गूगल के आज के डूडल में पिच बैट्समैन और बॉलर को देखा जा सकता है। 

यह दर्शकों की संख्या के लिहाज से सबसे अधिक देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और दुनिया की छठी सबसे बड़ी खेल लीग मानी जाती है। 2010 में यह यूट्यूब पर लाइव प्रसारित होने वाला पहला खेल आयोजन बना। आईपीएल की सफलता ने क्रिकेट को भारत और दुनिया भर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और खिलाड़ियों को सुपरस्टार बना दिया है।

आईपीएल 2025 इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 19वां संस्करण होगा। यह 26 मार्च से 28 मई 2025 तक चलेगा। इस सीजन में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन स्टेज में 14 मैच खेलेगी। लीग स्टेज के बाद शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 28 मई 2025 को खेला जाएगा। इस सीजन की विजेता टीम 2025 आईसीसी चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 के लिए क्वालीफाई करेगी। इस बार भी दर्शकों को जबरदस्त क्रिकेट एक्शन और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।