वलसाड-NewsXpoz : गुजरात में शुक्रवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल यातायात प्रभावित हो गया। पश्चिमी रेलवे अधिकारी ने बताया कि वलसाड और सूरत स्टेशनों के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी है। उन्होंने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, यातायात प्रभावित हो गया है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है।
गुजरात : वलसाड-सूरत स्टेशन के बीच पटरी से मालगाड़ी उतरी, यातायात ठप
