झारखंड : हजारीबाग में पेट्रोल पंप मैनेजर की दिनदहाड़े हत्या, रुपयों से भरा थैला लूटकर भागे अपराधी

hajariabgah-loot-Petrolpump

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र में रांची-पटना मार्ग पर उच्च विद्यालय सिझुआ के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर पर गोली चला दी. फायरिंग करने के बाद अपराधी रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गये. घटना में मैनेजर की मौत हो गयी है.

शालपर्णी इंडियन पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास पर अपराधियों ने अचानक गोली चला दी. गोली चलाते ही सेल का रुपयों से भरा थैला लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार मैनेजर को तीन गोलियां लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी पाकर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार ,डीएसपी, प्रशिक्षु आईपीएस समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.