झारखंड : हजारीबाग में अपराधियों ने दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां, NTPC के अधिकारी की मौत

Hajaribagh-NTPC

हजारीबाग : हजारीबाग में अपराधियों ने बड़ी घटना अंजाम दिया है. एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की गोली मार हत्या कर दी गयी है. गोली उनके पीठ में लगी. आनन फानन में उन्हें पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार सुबह 9.30 बजे जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र में स्थित फतहा के पास की है. पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक कुमार गौरव का ऑफिस एनटीपीसी के केरेडारी स्थित पांडू कार्यालय में है. शनिवार की सुबह वह हजारीबाग से अपने दफ्तर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. पीठ में गोली लगने के बाद वह वहीं गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिस स्थान पर गोलीबारी हुई है वह हजारीबाग और बड़कागांव के बीच का इलाका है. इस इलाके में पहले भी करीब दो साल पहले रीत्विक कंपनी के जीएम को अपराधियों ने गोली मार दी थी.

एनटीपीसी के डीजीएम रैंक की अधिकारी की हत्या के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र में एनटीपीसी के कई काम चल रहे हैं. इस वजह से अधिकारियों का वहां जाना-आना लगा रहता है. शनिवार की घटना के बाद अब यहां रहने वाले अधिकारी और कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. इस बाबत हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त होंगे.