हरियाणा : घूमने का चढ़ा ऐसा शौक कि स्कूल से भाग निकलीं 4 छात्राएं, 24 KM चलकर पहुंची स्टेशन

Hisaar-Girls

हिसार : हरियाणा के हिसार स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की चार छात्राओं को जयपुर घूमने का ऐसा शौक चढ़ा कि वे बिना किसी को बताए स्कूल से निकल पड़ीं। हालांकि, किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वे गलत ट्रेन में बैठकर राजस्थान के चूरू पहुंच गईं। गनीमत रही कि समय रहते रेलवे पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने उन्हें सुरक्षित दस्तयाब कर लिया।

जानकारी के अनुसार, छात्राओं की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है। उन्होंने स्कूल से भागने का प्लान बनाया और 24 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर हिसार रेलवे स्टेशन पहुंच गईं। यहां उन्होंने जयपुर जाने वाली ट्रेन की जगह गलती से जोधपुर-हिसार ट्रेन पकड़ ली, जिससे वे सीधे चूरू पहुंच गईं।

चूरू रेलवे स्टेशन पर जब रेलवे पुलिस की नजर इन चार नाबालिग छात्राओं पर पड़ी तो उन्हें संदेह हुआ। पूछताछ में छात्राएं कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकीं, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी। चाइल्ड हेल्पलाइन ने चारों छात्राओं को अपनी देख-रेख में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।

बाल कल्याण समिति ने छात्राओं की काउंसलिंग की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे जयपुर घूमने की इच्छा रखती थीं, लेकिन जयपुर जाने के बजाय जोधपुर-हिसार ट्रेन में बैठकर चूरू पहुंच गईं।

चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने चारों छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और फिर बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार उन्हें हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना ने आवासीय विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्राएं इतनी दूर तक बिना किसी रोक-टोक के कैसे पहुंचीं, यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। उम्मीद है कि इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां नाबालिग बच्चों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्कता बरतेंगी।