झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी विस्फोट, CRPF सब इंस्पेक्टर बलिदान

IED-Chaibasa

रांची : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में हुए आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ के एक सब-इंस्पेक्टर बलिदान हो गए और एक अन्य जवान घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, धमाका छोटानागर थाना क्षेत्र के वनग्राम मरंगपोंगा वन क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त हुआ, जब अर्धसैनिक बल की टुकड़ी एक अभियान पर निकली थी। चाईबासा पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल का इलाज के दौरान निधन हो गया। वहीं हेड कांस्टेबल पार्थ प्रतिम डे का इलाज जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि बताया कि विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ की 193वीं बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और हेड कांस्टेबल पार्थ प्रीतम डे घायल हो गए थे। दोनों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल एसआई मंडल को बचाया नहीं जा सका। हादसे की जांच की जा रही है।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, सारंडा वन क्षेत्र में कई नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों से बचने और उन्हें निशाना बनाने के लिए इन माओवादियों ने जगह-जगह जमीन पर आईईडी बिछा कर रखी है। इस पर पैर या हल्का दबाव पड़ते ही विस्फोट हो जाता है। शनिवार दोपहर सुरक्षाबलों का यहां तलाशी अभियान चल रहा था। इस दौरान दो जवान आईईडी की चपेट में आ गए।

दावा है कि यह धमाका अर्ध सैनिक बल के शिविर से मात्र 600 मीटर की दूरी पर हुआ। इस कैंप की स्थापना पिछले महीने ही की गई थी। चार दिन पहले भी ठीक ऐसे ही एक धमाके में सीआरपीएफ की 134वीं बटालियन के एक सब-इंस्पेक्टर घायल हुए थे।