IND vs PMXI : भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री-11 के बीच मुकाबला आज से

IND-VS-PM-XI

कैनबरा : भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बीच शनिवार से दो दिवसीय अभ्यास मैच की शुरुआत हो रही है। पर्थ टेस्ट 295 रन से जीतने के बाद भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा और अंगूठे के फ्रेक्चर से उबरे शुभमन गिल टीम में लौटे हैं जिससे छह दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है।

मैच नौ बजकर 10 मिनट से शुरू होना है। हालांकि, अभी कैनबरा में बारिश हो रही है। इस वजह से टॉस में भी देरी हुई है। यह अभ्यास मुकाबला कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन कर एडिलेड में होने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट के लिए अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। साथ ही प्लेइंग-11 की समस्या को भी दूर करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ शनिवार से मानुका ओवल पर शुरू हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय टीम एडिलेड में दिन-रात्रि के टेस्ट से पहले अपना बल्लेबाजी संयोजन तय करने के इरादे से उतरेगी। भारत ने अब तक दिन-रात्रि के चार टेस्ट खेले हैं और एकमात्र पराजय चार साल पहले एडिलेड में मिली जब टीम 36 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद हालांकि भारत ने वापसी करके चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीती थी। अभ्यास मैच को प्रथम श्रेणी मैच का दर्जा नहीं है लिहाजा भारत के अधिकांश बल्लेबाज अभ्यास करना चाहेंगे।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

प्रधानमंत्री एकादश : जैक एडवडर्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर, हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रियान।

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन पर्थ टेस्ट में जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में रोहित बल्लेबाजी क्रम में नीचे भी उतर सकते हैं। ऐसा होने पर गिल का क्रम भी बदलेगा। भारत को अभ्यास मैच में ही ये प्रयोग करने होंगे। यह दो दिवसीय मैच ही है जिसमें गेंदबाजों की बजाय बल्लेबाजों को अधिक अभ्यास की जरूरत है। सरफराज खान जैसे बल्लेबाज भी हाथ आजमाना चाहेंगे हालांकि किसी के चोटिल होने की दशा में ही उन्हें मौका मिल सकता है।

गिल की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल प्रभाव नहीं छोड़ सके। वहीं, प्रधानमंत्री एकादश टीम की कमान जैक एडवडर्स के हाथ में है। टीम में ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 स्टार चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमेन, एडेन ओकोनोर और सैम कोंस्टास भी हैं।

गिल ने नेट्स पर टीम के साथ अभ्यास किया। भारतीय टीम इस दौरे पर अभ्यास मैच नहीं खेल रही है, क्योंकि अमूमन वे प्रतिस्पर्धी नहीं होते। पहले टेस्ट में गिल की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि भारत ने जीत दर्ज की थी। पिछले दौरे पर उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए हालांकि टीम को उनकी जरूरत है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने नेट्स पर तेज गेंदबाजों यश दयाल और आकाशदीप की गेंदों का सामना किया। गिल ने कहा, मैं देख रहा था कि चोट से कितना उबर गया हूं। 

किसी तरह की सूजन तो नहीं है, लेकिन मैंने और कमलेश भाई (कमलेश जैन, फिजियो) की अपेक्षा से बेहतर रिकवरी है। मैं बहुत खुश हूं। हर गेंद को बल्ले से पीटने का अनुभव शानदार होता है और मैं उसी के लिए खेलता हूं। जब मुझे चोट के बारे में पता चला तो पहले कुछ दिन काफी निराशाजनक रहे। पर्थ में टीम के प्रदर्शन से मैं काफी खुश था।