सेंचुरियन : दूसरे टी-20 में गकेबरहा की तेज और उछाल भरी पिच फ्लॉप रहने वाले भारतीय बल्लेबाजों को बुधवार को होने वाले तीसरे टी-20 में भी दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों की परीक्षा से गुजरना होगा। सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच भी तेज और उछाल भरी है। सूर्यकुमार यादव की टीम को 1-1 से बराबर चार मैचों की सीरीज में बढ़त बनानी है तो उसके बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों की परीक्षा पास करनी होगी।
दिक्कत यह भी है कि हार्दिक पंड्या को छोड़कर टीम के अन्य किसी क्रिकेटर ने इस मैदान पर कभी कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। भारतीय टीम के लिए यहां की स्थितियां एकदम नई होंगी। अब तक दोनों मैचों में प्रभाव नहीं छोड़ पाए कप्तान सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और ओपनर अभिषेक शर्मा को बल्लेबाजी में आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठानी होगी।
2009 के बाद से भारत ने इस मैदान पर 2018 में सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है। वर्तमान भारतीय टीम के सदस्यों में हार्दिक पंड्या ही इस मैच में खेले थे। भारत को इस मैच में छह विकेट से हार मिली थी। यही कारण है कि भारतीय बल्लेबाजों की फॉर्म यहां मायने रखेगी। अभिषेक शर्मा बतौर ओपनर अब तक दोनों मैच में नहीं चले हैं। अगर वह तीसरे मैच में भी नहीं चले तो टीम प्रबंधन उनके स्थान पर संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा को ओपनिंग का मौका दे सकता है। ऐसे में टीम में रमनजीत सिंह की जगह बन सकती है, जो मध्यक्रम में तेज बल्लेबाजी करते हैं।
360 डिग्री क्रिकेटर के तौर पर मशहूर सूर्यकुमार दोनों मैचों में प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। उन्होंने अब तक 21 और 4 रन की पारियां खेली हैं। सुपरस्पोर्ट पार्क पर सफलता के लिए भारतीय टीम उनकी बल्लेबाजी पर काफी हद तक निर्भर करेगी। रिंकू सिंह भी दोनों मैचों में 11 और नौ रन की पारियां खेल पाए हैं। वह फिनिशर की भूमिका से न्याय नहीं कर पाए हैं। हार्दिक पंड्या ने पहले मैच में दो और दूसरे मैच में 45 गेंद में धीमे 39 रन बनाए थे। सिर्फ संजू सैमसन और तिलक वर्मा ही ऐसे दो बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने रन बनाए हैं। सैमसन ने पहले मैच में 50 गेंद में 107 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में वह शून्य पर बोल्ड हुए थे। तिलक ने पहले मैच में 33 और दूसरे में 20 रन बनाए।
इस दौरे पर भारत का अब तक सबसे सकारात्मक पक्ष उसकी स्पिन गेंदबाजी रही है। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने प्रभावित किया है। खासतौर पर पहले मैच में 25 पर तीन और दूसरे मैच में 17 रन पर पांच विकेट लेने वाले वरुण की गुगली द. अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए समझ से बाहर रही है। गकेबरहा की तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर उन्होंने द. अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 66 रन कर दिया था। बिश्नोई ने भी दो मैचों में चार विकेट लेकर प्रभावित किया है। अर्शदीप और आवेश खान ने दूसरे मैच में निराश किया। ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी ने इन दोनों गेंदबाजों पर अंत में रन बनाकर भारत के हाथ में आई जीत को छीन लिया था।