यूपी : इंडिगो एयरलाइंस के विमान ने हवा में खाए तीन गोते, यात्रियों की सांसें अटकी

indigo-airlines

लखनऊ : सब कुछ ठीक चल रहा था। विमान की लखनऊ में लैंडिंग की तैयारी चल रही थी। एयर होस्टेस ने जैसे ही इसकी उद्घोषणा शुरू की, वैसे ही विमान डगमगा गया। तीन बार गोते खाया। लगेज बाक्स खुल गए। उसमें रखे बैग व अन्य सामान लटकने लगे। सभी बहुत घबरा गए।

मेरी तो तबीयत ही खराब हो गई। विमान की लैंडिंग के बाद भी इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने हमारा हाल तक नहीं पूछा। एयर होस्टेस भी चली गईं। बहुत ही खतरनाक मंजर था। भगवान का शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ और हमारी जान बच गई…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *