फर्जी है सरकारी नौकरी का यह इंस्टाग्राम पोस्ट, सरकार ने लोगों को चेताया

Instagram-new-features

नई दिल्ली : भारत में आज भी लोग लिखी हुई चीजों को सच मानते हैं और सोशल मीडिया के इस दौर में इससे काफी नुकसान हो रहा है। इस भरोसे के कारण आए दिन लोग स्कैम के शिकार हो रहे हैं। अब इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें @LabourMinistry के तहत रोजगार के अवसर प्रदान करने का दावा किया गया है, हालांकि सरकार की आधिकारिक PIB फैक्ट चेक टीम ने इस विज्ञापन को फर्जी करार दिया है।

PIB फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया है कि यह विज्ञापन पूरी तरह से फर्जी है और इसका श्रम और रोजगार मंत्रालय से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से आग्रह किया है कि वे ऐसे झूठे दावों पर भरोसा न करें और सतर्क रहें।

फर्जी विज्ञापन से बचने के लिए सुझाव

आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें : किसी भी रोजगार संबंधी जानकारी के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय सरकारी पोर्टल्स पर जाएं।

सोशल मीडिया पर सतर्क रहें : किसी भी संदिग्ध विज्ञापन पर क्लिक करने से बचें।

सावधान रहें : सरकारी नौकरियों और योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सरकारी स्रोतों का ही उपयोग करें।

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक और मैसेज वायरल हुआ था. जिसमें दावा किया गया था कि केंद्र सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है। इस संदेश के साथ एक लिंक भी साझा किया जा रहा है, जिसे क्लिक करने पर फर्जी वेबसाइट पर ले जाया जाता है।