नई दिल्ली : हाल ही में इजरायल ने हिजबुल्लाह पर हमला किया था और हमास के मुखिया इस्माइल हानिया को भी मार गिराया था. अब इजरायल को उसके हमले का जवाब मिलना शुरू हो गया है. हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से उतरी इजरायल के इलाकों में एक साथ दर्जनों रॉकेट दागे हैं. इस हमले से इजरायल में व्यापक तबाही मची है. हिजबुल्लाह के रॉकेट के कारण 710 से अधिक जंगलों में आग लग गई है और ऊपरी गैलली से लेकर गोलन हाइट्स तक के क्षेत्र में 105 वर्ग किलोमीटर की भूमि जल गई है.
रिपोर्ट की मानें तो फिलिस्तीन के उत्तरी क्षेत्र में हिजबुल्लाह के हमले के कारण व्यापक तबाही मची हुई है. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि हिजबुल्लाह के हमले से इजरायल की कई इमारतें, फसल और आर्थिक गतिविधियों को नुकसान हुआ है. जंगलों में आग लग गई है. फसलें जल गई हैं और बुनियादी ढांचे को भी नुकसान हुआ है. साथ ही आर्थिक व्यवसाय भी बंद हो गए हैं.
इमारत, फसल और व्यावसायिक गतिविधियों को नुकसान प्रकाशित सैटेलाइट इमेज से पता चल रहा है. इजरायली और हिजबुल्लाह सेना के बीच सीमा पर से गोलीबारी के निशान भी बस्ती में दिखाई दे रहे हैं. हिज्बुल्लाह की रॉकेट से टकराने वाले घरों की दीवार उड़ गईं हैं. उत्तर में तबाह हुए मेडुला शहर के नीचे के खेत बार-बार रॉकेट के हमले से जल गईं हैं वहीं पश्चिम में पहाड़ियों से जंगल में आग से धुआं उठा रहा है.