ईरान के ठिकानों पर बरसाए 100 से ज्यादा बम, 40 से अधिक लड़ाकू विमानों से बोला हमला

Isreal-Iran-Bomb

नई दिल्ली : इजरायल ने ईरान के कई ठिकानों पर हमले किए। इसमें ईरान के न्यूक्लियर इंफ्रास्ट्रक्चर, मिसाइल प्रोडक्शन साइट और एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हैं। इजरायल ने ईरान के अराक हैवी वाटर रिएक्टर को भी तबाह कर दिया।

इजरायल की डिफेंस फोर्स ने बताया कि इस ऑपरेशन के लिए 40 फाइटर एयरक्राफ्ट को काम पर लगाया गया था। इजरायल ने 100 से अधिक बमों को गिराकर अराक हैवी वाटर रिएक्टर और नतांज के पास न्यूक्लियर हथियार डेवलपमेंट से जुड़े फेसिलिटी को तबाह कर दिया।

अराक रिएक्टर का निर्माण पहली बार 1997 में शुरू हुआ था। लेकिन यह आंशिक रूप से ही बन पाया था। 2015 में जब जॉइंट कॉम्प्रीहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन पर सहमति बनी, तो ईरान ने प्लूटोनियम के उत्पादन में इसका इस्तेमाल न करने की बात कही। अराक रिएक्टर चालू नहीं है, लेकिन इजरायल ने अब इसकी गुंजाइश को ही खत्म कर दिया है।