इस्राइल के चार सैनिकों को आज लौटाएगा हमास, महिला सैनिकों के नाम आए सामने

Isreal-Mahila-Sainik

नई दिल्ली : 15 महीने बाद थमे हिंसक संघर्ष के बाद आज इस्राइल के चार सैनिकों को हमास अपने कब्जे से आजाद करेगा। अक्तूबर, 2023 से हमास के कब्जे में फंसी चार महिला सैनिकों के नाम भी सामने आए हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने पहले कहा था कि जिन सैनिकों को रिहा किया जाना है उनके नाम करीना एरीव (20), डेनिएला गिल्बोआ (20), नामा लेवी (20) और लिरी अलबाग (19) हैं। हमास की तरफ से मिली सूचना के बाद इस्राइली अधिकारियों ने चारों महिलाओं के परिजनों को बताया कि वे बंधकों को रिहा कराने की योजना पर गंभीरता से काम कर रहे हैं।

इससे पहले इस्राइल के साथ युद्धविराम समझौता बीते 19 जनवरी को तीन घंटे की देरी से लागू हुआ था। हमास ने 471 दिनों के बाद अपने कब्जे से कई बंधकों को रिहा किया था, जिसके बाद बंधकों के परिजनों ने राहत की सांस ली थी।