कठुआ : जम्मू-कश्मीर कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी है। शनिवार सुबह 2 आतंकियों के शव बरामद और हथियार बरामद हुए। कठुआ में गुरुवार को आतंकियों से एनकाउंटर शुरू हुआ जो तीसरे दिन शनिवार को भी जारी है।
मुठभेड़ अब उस स्थल पर नहीं बल्कि कुछ दूरी पर गुढ़ा में आतंकवादियों को देखे जाने पर नए स्थान पर मुठभेड़ शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सुफैन में 5 आतंकवादी वहां देखे गए थे जो उनमें से दो मार दिए गए हैं और तीन वहां से भागने में सफल होकर गुड़ा पहुंच गए हैं।
वहीं, जिला कठुआ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ और आने वाले दिनों में नवरात्र व ईद के चलते जम्मू पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को औचक नाके लगाकर संदिग्ध लोगों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जम्मू श्रीनगर, जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।