आज जम्मू-कश्मीर के CM पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

Jammu-Umar-Abdullah

जम्मू : अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की है, और उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. आज, 16 अक्टूबर (बुधवार), वह शपथ ग्रहण करेंगे, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

अधिकारियों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित होगा. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह 11:30 बजे उमर अब्दुल्ला और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह के स्थान पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि कई प्रमुख VVIP मेहमान इसमें हिस्सा लेंगे. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के कश्मीर प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा कि अभी तक यह तय नहीं है कि कौन-कौन इस समारोह में शामिल होंगे. हालांकि, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, और प्रियंका गांधी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रतिनिधि भी इस शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे.

उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, NCP शरद पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, CPI नेता डी. राजा, DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल शामिल हो सकते हैं.

उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के नाम भी चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि सकीना इटू, सैफुल्लाह मीर, अब्दुल रहीम राथर, अली मोहम्मद सागर, सुरिंदर चौधरी, फारूक शाह, नजीर अहमद और अहमद मीर उनके मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *