J&K : राजौरी के नौशेरा में मिला जिंदा गोला, सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

J&K-Goli

राजौरी : सुरक्षाबलों ने एक जिंदा गोला नष्ट किया है। ये गोला कुछ दिन पहले राजौरी जिले के नौशेरा में मिला था। गौरतलब है कि सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं और हर मूवमेंट पर उनकी पैनी नजर है। हालही में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला भी हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। ऐसे में सुरक्षाबल किसी तरह की गलती नहीं होने देना चाहते और चप्पे-चप्पे पर उनकी पैनी नजर है।

आज जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तगड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया गया। सुरक्षाबलों को शोपियां के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इस दौरान जब ऑपरेशन शुरू किया गया तो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें आतंकी मारे गए।

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से बीती रात किसी तरह की गड़बड़ नहीं की गई है। LoC से लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर तक शांति है और जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया है। भारतीय सेना ने ये जानकारी दी है। सेना ने कहा है कि अब बॉर्डर पर हालात सामान्य और शांत हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच 12 मई की शाम 5 बजे दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत में सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने के लिए दोनों पक्षों के बीच 10 मई को बनी सहमति के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया था। हॉटलाइन पर भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के डीजीएमओ जनरल कासिम अब्दुल्ला थे।

इस बातचीत में सीजफायर को जारी रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई और कहा गया कि दोनों पक्षों को एक भी गोली नहीं चलानी चाहिए। इसमें ये भी बात हुई कि एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करनी चाहिए।