रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 28 जुलाई को होने वाली झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने अपरिहार्य कारण बताते हुए परीक्षा स्थगित किए जाने की बात कही है।
परीक्षा के आयोजन की नई तिथि से संबंधित सूचना आयोग द्वार जल्द प्रकाशित की जाएगी। बताते चलें कि इससे पहले आयोग ने सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के तहत बुधवार को होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा को अपरिहार्य कारण बताते हुए स्थगित किया था।