तालग्राम/कन्नौज : थूक लगाकर ग्राहकों की मसाज करते सैलून संचालक का वीडियो वायरल हुआ। इससे हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया। पुलिस ने सैलून संचालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।
तालग्राम कस्बा के छिबरामऊ बस स्टॉप पर जेरकिला निवासी मोहम्मद यूनुस सलमानी और बोरा खोखे में हेयर कटिंग की दुकान है। बुधवार को सोशल मीडिया पर उसकी दुकान का एक वायरल हुआ। इसमें एक ग्राहक आंखे बंद किए हुए है। युनूस थूक से चेहरे की मसाज कर रहा है। यह वीडियो युनूस ने अपने मोबाइल से बनाया था।
वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोग भड़क गए। मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आशू तिवारी ने आक्रोश जताया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग सहमंत्री पंकज मिश्रा ने पदाधिकारियों के साथ एसपी अमित कुमार आनंद से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की।