‘कांतारा चैप्टर 2’ से सबसे बुरी खबर, पानी में बहने से एक्टर की मौत

kantara-2-actor

नई दिल्ली : 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 2’ को लेकर बुरी खबर है. इस फिल्म के सीक्वेल की शूटिंग चल रही है. इस दौरान अचानक ऐसा हादसा हो गया कि खबर पढ़ने के बाद आपको भी तगड़ा झटका लगेगा. केरल के 32 साल के एक्टर कपिल मंगलवार शाम को फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद दोस्तों के साथ चिल करने के लिए कोल्लूर के पास सौपर्णिका नदी पर गए थे. इस दौरान वो नदी में उतरे और अचानए आए तेज बहाव में पानी में बह गए. तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन वो उन्हें वापस जीवित नहीं ला सके. इस खबर से ‘कांतारा’ की टीम शॉक में है.

32 साल के कपिल हमेशा हंसते मुस्कुराते रहते थे. साथ ही क्रू के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय थे. इस खबर के बाद से ‘कांतारा 2’ फिल्म की टीम पूरी तरह से शोक में डूबी है. निर्देशक से लेकर को-स्टार यूनिक के सदस्य कपिल के परिवार से मिलने गए और अस्थायी रूप से फिल्म की शूटिंग रोक दी.

इससे पहले भी ‘कांतारा 2’ की यूनिट के साथ एक और खतरनाक हादसा हो चुका है. पिछले महीने ‘कांतारा 2’ यूनिट के जूनियर कलाकारों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद कपिल की की मौत की खबर ने फैंस को हिलाकर रख दिया है.

इस हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी है. कपिल के शव को पुलिस ने नदी से बाहर निकाल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. आपको बता दें, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ फिल्म 2022 की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग कन्नड़ फिल्म थी. इस फिल्म का बजट 16 करोड़ था और कलेक्शन वर्ल्डवाइड 400 से 500 करोड़ के करीब था.