Waqf Bill के खिलाफ पारित प्रस्ताव अतिक्रमण का संरक्षण, भाजपा ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना

karnataka-Waqf-Bill

बेंगलुरु : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने प्रदेश की विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पारित प्रस्ताव को अतिक्रमण की रक्षा करने वाला कदम बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के नेतृत्व वाली सरकार ने बलपूर्वक इस बिल को पारित कराया है।

भाजपा नेता विजयेंद्र ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बलपूर्वक एक बिल पारित करा लिया। उनका मकसद साफ है। जब मोदी वक्फ में पारदर्शिता लाना चाहते हैं तो सिद्दरमैया सरकार जमीन माफियाओं की रक्षा करना चाहती है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर जमीनें हड़पने का आरोप लगाया।

साथ ही कहा कि भाजपा जनता के सामने ऐसे घोटालों का पर्दाफाश करेगी। अल्पसंख्यकों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले की आलोचना को लेकर कहा कि तुष्टीकरण की यह राजनीति क्यों की जा रही है। इससे पहले, 19 मार्च को कर्नाटक के विपक्ष के नेता आर.अशोक ने इस प्रस्ताव पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यह प्रस्ताव कर्नाटक के कानून मंत्री एचके पाटिल ने प्रस्ताव पेश किया था।