बिहार : ‘गाड़ी तैयार है तुम मेरे साथ चलो’, स्कूल जा रही लड़की की मांग भरकर बोला मनचला

katihaar-premi

कटिहार : बिहार में बेटियां कितनी सुरक्षित हैं इसकी परिकल्पना इस खबर से आप स्वंय कर सकते हैं। कटिहार जिले में एक सिरफिरे आशिक ने स्कूल जाते समय एक नाबालिग लड़की की मांग भर दी, जबकि दो माह पहले ही पुलिस ने आरोपी और पीड़िता के बीच सुलह कराया था, जिसमें आरोपी ने नाबालिग लड़की से दूर रहने का कहा था। अब इस घटना से पीड़िता के परिवार वाले डरे हुए हैं और इसके शिकायत उन्होंने दोबारा पुलिस से की है।

मामला कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के वार्ड 3 की रहने वाली सपना देवी की बेटी के साथ हुआ है। सपना देवी की पुत्री रोजाना की तरह आज सुबह स्कूल जा रही थी, इसी दौरान मनचले धर्मचंद्र कुमार राम ने लड़की को बीच सड़क पर रोका और जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद, उसके लड़की को धमकाया और कहा कि गाड़ी तैयार है तुम मेरे साथ चलो। इसके बाद लड़की डर से चीखने चिल्लाने लगी। बता दें कि लड़की नौंवी कक्षा में पढ़ती है और उम्र 15 साल है।

पीड़ित लड़की की मां सपना देवी ने कहा कि मंगलवार को रोजाना की तरह मेरी बेटी पढ़ने के लिए सूजापुर हाईस्कूल पढ़ने जा रही थी। इसी बीच सुनसान रास्ते में धर्मचंद कुमार राम पहले से ही मेरी बेटी के आशा में छिपकर बैठा हुआ था। जैसे ही मेरी बेटी उस रास्ते पर पहुंची तो सुनसान रास्ते होने का फायदा उठाकर मनचले धर्मचंद कुमार राम ने मेरी बेटी को पड़कर जबरन मांग में सिंदूर भर दिया। जिसके बाद धर्मचंद कुमार राम ने मेरी बेटी को धमकी देने लगा और जबरदस्ती साथ चलने को कहने लगा, जिसके डर से मेरी बेटी चीखने चिल्लाने लगी।

आगे कहा कि इसी बीच उसे रास्ते से बाजार जा रहे लड़की के एक मामा वहां पहुंच गए, जिसे देख धर्मचंद कुमार राम अपने साथी के साथ वहां से फरार हो गया। लड़के की उम्र करीबन 21 साल बताई जा रही है।

सपना देवी ने बताया की लगभग 2 माह पहले भी धर्मचंद कुमार राम ने मेरी बेटी के साथ रास्ते में छेड़खानी किया था, जिसको लेकर सुलह समझौता लिखवाया गया था। जिसके बाद भी धर्मचंद कुमार राम सरेआम ऐसा घिनौना काम कर दिया। वहीं इस घटना के बाद छात्रा अपने परिजनों के साथ बरारी थाना पहुंचकर थाने में आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *