नई दिल्ली : केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड ने तबाही मचा दी है। इस बीच वन विभाग के अधिकारियों ने एक जंगल में फंसे आदिवासी परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कलपेट्टा रेंज के वन अधिकारी के हशीस के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने आदिवासी परिवार को बचाया, जिसमें एक से चार साल की उम्र के चार बच्चे शामिल थे। कुल 6 लोगों का ये परिवार था।
हशीस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह परिवार वायनाड के पनिया समुदाय से है, और एक गहरी खाई के सामने एक पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में फंसा हुआ था। वन विभाग के अधिकारियों की टीम को गुफा तक पहुंचने में साढ़े चार घंटे लगे।
हशीस ने इस घटना के बारे में आगे जानकारी देते हुए बताया कि परिवार आदिवासियों के एक विशेष वर्ग से ताल्लुक रखता है, जो आमतौर पर बाहरी लोगों से घुलना-मिलना पसंद नहीं करता। उन्होंने आगे ये भी बताया कि भूस्खलन और भारी बारिश के कारण उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा था। फिलहाल उन्हें अट्टामला के दफ्तर में ही रखा गया है और बच्चे अब सुरक्षित हैं।