ग्राउंड जीरो@कुर्मीडीह-एक रिपोर्ट : सियार के आतंक से दहले ग्रामीण, सुरक्षा के लिए खुद संभाला मोर्चा  

Kurmidih-me-siyar-ka-aatank

धनबाद-NewsXpoz : झारखंड में उत्तर प्रदेश की तरह सियारों का आतंक ग्रामीणों के बीच दहशत पैदा कर रहा है। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भेड़ियों का आतंक कहर बरपा रहा है. वही झारखंड के धनबाद स्थित बरवाअड्डा में सियारों का ग्रामीणों पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

 ग्रामीण रतजगा कर रहे है, साथ ही दिन में भी टोली बनाकर अपने गाँव और परिवार की रक्षा में जुटे हुए है। दूसरी ओर वन विभाग अपने चिर परिचित सरकारी अंदाज में इस समस्या से निजात दिलाने की उम्मीद जता रहा है। पिछले दो दिनों में आतंक का प्रयाय बन चुके सियारों ने बरवाअड्डा के कुर्मीडीह में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर जानलेवा हमला कर उन्हें अस्पताल पहुंचा चुका है।

बरवाअड्डा से होकर गुजरने वाली दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय उच्च मार्ग NH-2 से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक सुदूर इलाका कुर्मीडीह में लगभग 40-50 परिवारों का बसेरा है। जहां शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। गाँव अब भी आधुनिक विकास से कोसों दूर है। परंतु सरकारी फाइलों में इस गाँव का विकास हो चुका है। NewsXpoz की टीम ने प्रभावित गाँव कुर्मीडीह पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति को जानने का प्रयास किया। गाँव में हो रही घटनाओं से जिला प्रशासन को रूबरू कराया जा सके। संवाददाता अमन्य सुरेश की एक रिपोर्ट :

कुर्मीडीह के ग्रामीणों से बातचीत के अंश :

    • गाँव के कई घरों में नहीं है शौचालय : प्रधानमंत्री मोदी के महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर शौचालय’ इस गाँव में पूरी तरह फ्लॉप है। ग्रामीण टेकलाल महतो ने बताया कि गाँव के अधिकतर घरों में शौचालय नहीं है। कुछ घरों में जो शौचालय है, वह काम लायक नहीं बचा है। इसी वजह से अधिकतर ग्रामीण शौच के लिए आसपास के जंगल-झाड़ियों और सुनसान स्थानों पर आना-जाना करते है। इसी दौरान सियार और जंगली जानवर से सामना हो जाता है। 
    • सियार से हुआ आमना-सामना : सियार के हमले से घायल ग्रामीण भुवनेश्वर महतो ने कहा कि वह जब शौच के बाद तालाब के पास पहुंचे तो सियार ने उन पर हमला किया। जिससे मुकाबला करते हुए वह किसी तरह अपने को बचाने में सफल हो सके। फिर भी उनके शरीर पर दो-तीन जगहों को सियार ने चोट पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि उनके प्रतिरोध के बाद सियार वहां से भाग गया और उन पर दोबारा हमला किया। तब तक लोग हो-हल्ला सुनकर एकत्र होने लगे थे। जिसके बाद सियार वहां से भाग खड़ा हुआ। 
    • कई ग्रामीणों पर सियार ने किया हमला : ग्रामीण धीरन महतो ने बताया कि वह अपने घर की छत पर था, तो उसने देखा कि सियार गाँव की आबादी वाले क्षेत्र में आया और लोगों को घायल करता गया। ग्रामीण एकजुट हो पाते उससे पहले ही सियार दर्जन भर लोगों को जख्मी कर भाग खड़ा हुआ।  उसने यह भी कहा कि पूर्व में भी सियार गाँव में घुस आता था और घर में बंधे मवेशियों को अपना शिकार बनाता था। परंतु इस बार सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल किया है। 

    मालूम हो कि बुधवार को धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत कुर्मीडीह गाँव में सियार ने हमला कर करीब नौ लोगों को जख्मी कर दिया। जबकि गुरुवार को दूसरी बार सियार ने लगभग सात लोगों को घायल किया था। जिसमे एक का आँख नोच डाला। इस घटनाक्रम में दो से तीन लोग की स्थिति खबर लिखे जाने तक गंभीर बनी हुई थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *