यूपी : परिणाम जारी न होने से नाराज जेई अभ्यर्थियों ने सीएम आवास पर किया प्रदर्शन

lucknow-students

लखनऊ : परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर जेई-2018 भर्ती के अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बस में लाद कर कर इको गार्डन रवाना कर दिया। अभ्यर्थी अंतिम परिणाम जारी कराने के लिए 9 माह से आयोग और जनता दरबार के चक्कर लगा रहे हैं।

प्रदर्शन में शामिल अश्विनी ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वर्ष 2018 में निकाली गई जूनियर इंजीनियर भर्ती 6 साल बाद भी अधूरी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अंतिम परिणाम जारी कराने के लिए बीते 207 दिनों से इको गार्डन में धरना दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जेई अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन हुए भी 9 माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन आयोग ने अभी तक अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पिछले माह मुख्यमंत्री और आयोग के अध्यक्ष के बीच बैठक हुई थी।

बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष जेई 2018 भर्ती का अंतिम परिणाम जून 2024 में घोषित होना प्रस्तावित था। इसके बावजूद जून माह में परिणाम घोषित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि परेशान अभ्यर्थी लगातार जनता दरबार और आयोग के चक्कर लगा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बुधवार को अभ्यर्थियों ने पुनः आयोग का घेराव किया था। कोई हल न निकलने पर बृहस्पतिवार को अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग जेई 2018 भर्ती के साथ लगातार भेदभाव कर रहा है। इसके साथ आई तमाम भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *