PBKS vs LSG : लखनऊ ने जीता टॉस, पंजाब को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

lucknow-super-giants-vs-punjab-kings

नई दिल्ली : आज आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

लखनऊ ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी : लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी हुई है।

लखनऊ के ये बल्लेबाज फॉर्म में : जहां तक लखनऊ का सवाल है तो उसकी टीम एक सप्ताह के विश्राम के बाद तरोताजा होकर मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी सकारात्मक रही, फिर भी उसे मुंबई इंडियंस से 54 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन और डेविड मिलर जैसे पावर-हिटर्स से भरी बल्लेबाजी इकाई की खामियां उजागर हो गईं। लखनऊ की बल्लेबाजी पूरन (377 रन), मार्श (344), और मार्करम (326) पर बहुत निर्भर रही है और रविवार को होने वाले मैच में भी इनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।