मधेपुरा : अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के दो एजेंट गिरफ्तार

Madhupura-Arrest

मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस ने अपहरण के मामले में फाइनेंस कंपनी के दो रिवकरी एजेंट को गिरफ्तार किया है। साथ ही अपहृत युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बुधवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि तीन सितंबर की शाम को घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रामनगर वार्ड-13 निवासी परमेश्वरी शर्मा ने सदर थाने में एक लिखित आवेदन दिया था।

आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके बेटे हीरालाल कुमार का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। उसे छोड़ने के लिए उनके दूसरे बेटे के मोबाइल पर फोन कर रुपये की मांग की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान कर अपहृत युवक हीरालाल कुमार को सकुशल बरामद करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सदर थानाक्षेत्र के आनंद विहार वार्ड-3 निवासी अमरेंद्र कुमार गुप्ता के बेटे रोशन कुमार और अशोक प्रसाद यादव के बेटे शिवम कुमार शामिल हैं।

एएसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आई कि ये लोग फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट का काम करते हैं। समय पर ईएमआई जमा नहीं करने पर वाहन को उठाकर यार्ड में जमा कर देते हैं। साथ ही वाहन मालिक को बंधक बनाकर उनके परिजनों से पैसा वसूल कर छोड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को न्यायालय में भेज दिया गया है। छापामारी टीम में दारोगा इंद्रजीत तांती, सिपाही सिपुल कुमार, संतोष कुमार और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *