ठाणे : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी। चुनाव पूरी तरीके से पारदर्शी हो, इसको देखते हुए चुनाव आयोग लगातार सख्ती बरत रहा है। इस बीच चुनाव आयोग की एक स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक वाहन से 5.55 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी।
इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी विश्वास गूजर ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थैतिक निगरानी टीम सुबह शिलफाटा क्षेत्र में तैनात थी। इसी दौरान टीम के अधिकारियों ने एक वाहन को रोका और उसमें 5.55 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। वहीं, निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में सवार लोग इतनी बड़ी रकम लेकर कहां जा रहे थे इस बात को बताने में वे असफल रहे। कैश के विवरण से संबंधित कोई कागजात भी उनके पास नहीं मिला।
संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया, “चूंकि यह राशि 10 लाख रुपये की स्वीकार्य सीमा से अधिक थी, इसलिए मामले को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को भेज दिया गया।” उन्होंने आगे कहा,”एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नकदी की जांच की गई और बाद में आयकर विभाग के अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया। धन के स्रोत का पता लगाने और इसके इच्छित उपयोग का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।”