कटनी : कुठला थाना क्षेत्र के लमतरा के पास कन्हवारा रोड पर कैमोर से मुस्लिम समाज की बारात लेकर कतंगी जा रही बस पलट गई। दुर्घटना में दो दर्जन यात्रियों को चोट आई। गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बुनियाद ट्रेवल्स की एक बस क्रमांक एम पी 20 जेडएल 7773 कटंगी से कैमोर मुस्लिम समाज की बारात लेकर रविवार की रात को आई थी। निकाह के बाद बस बारात लेकर लौट रही थी।
रास्ते में ड्राइवर और क्लीनर के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसकी वजह से ड्राइवर का ध्यान भटका और बस के अनियंत्रित हो जाने की वजह से लगभग चार बजे लमतरा के पास मुख्य मार्ग पलट गई। थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे ने बताया गश्त के दौरान सुबह चार बजे यह सूचना मिली कि लमतरा ब्रिज से कन्हवारा ग्राम की तरफ जाने वाली रोड पर एक बस पलट गई है।