मुंबई : महाराष्ट्र में मुंबई के मलाड इलाके में निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। इस हादसे में दो घायल भी हुए हैं। यह घटना पूर्वी मलाड के गोविंद नगर इलाके में दोपहर के 12:10 बजे घटी।
एक अधिकारी ने कहा, “प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 20 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल के स्लैब का कुछ हिस्सा ढह गया।” घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।