मुरादाबाद : लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में महिला टीटीई से छेड़छाड़ के बाद हंगामा शुरू हो गया। गाजियाबाद और हापुड़ के बीच टिकट चेक करने के दौरान शुरू हुए विवाद के बाद मामले ने तूल पकड़ा। मुरादाबाद ट्रेन पहुंचते ही महिला टीईटी ट्रेन से उतर गई।
रेलवे पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। टीटीई का आरोप है कि पूरा घटनाक्रम बताने के बाद अभी रेलवे पुलिस प्राथमिकी लिखने में आनाकानी कर रही थी। 12 घंटे के बाद जैसे तैसे प्राथमिकी लिखी। शिकायती पत्र के आधार पर जिन छह आरोपितों को नामजद किया गया है। उनमें प्राजंल सिंह, ईशान खान, मान्य रस्तोगी, नेहा सिंह, नवीन सक्सेना, अंकुर राय का नाम शामिल है।
पीड़ित के अनुसार, आरोपितों का 30 लोगों का एक ग्रुप था जो बी-8 कोच में सवार था। सभी एक इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी थे।