दिल्ली : बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

Delhi-Murder-jahanabad

नई दिल्ली : दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले के पीतमपुरा स्थित कोहाट एंक्लेव में वरिष्ठ नागरिक दंपती की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर की उम्र करीब 70 साल है। घर की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में दोनों के शव मिले। पुलिस को शक है कि दो या तीन दिन पहले हत्या की गई है। वहीं, जांच में पता चला कि घर का नौकर भी गायब है।

पुलिस अभी मानकर चल रही है कि लूटपाट के बाद हत्या की गई होगी। बुजुर्ग दंपती का बेटा आज सुबह जब घर आया तो वारदात का पता चला। बेटा पास में ही दूसरे घर में रहता है।

वहीं, जांच में पता चला कि तीन-चार दिन पहले ही बुजुर्ग दंपती ने एक युवक को अटेंडेंट के तौर पर रखा था। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस को शक है कि उसी ने वारदात को अंजाम दिया है। उसका पुलिस सत्यापन नहीं हो पाया था, इसलिए पुलिस को उस अटेंडेंट के नाम के बारे में अभी पता नहीं लग पाया है।

उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अभी घटनास्थल पर जांच कर रही है। जांच होने के बाद ही घटना के पीछे की वजह सामने आएगी।