झारखंड : चांडिल में डबल मर्डर, 5 साल के बेटे और पत्नी को धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला

Murder-punjab

सरायकेला : सरहुल पूजा के पहले दिन जमशेदपुर शहर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी. चांडिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने 5 साल के मासूम बेटे और अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना कपाली ओपी क्षेत्र के तामुलिया काड़ाधोरा की है. सोमवार को दिल दहला देने वाली इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वह सन्न रह गया.

सोमवार सुबह सुकराम मुंडा ने अपनी पत्नी रविवारी सिंह (25) और 5 साल के मासूम बेटे गोलू मुंडा को गला रेतकर मार डाला. सुकराम मुंडा मूल रूप से खरसावां थाना क्षेत्र के रायडीह, सिलपीनदा के रहने वाला है. सुकराम मुंडा तामुलिया में किराये के मकान में पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिहाड़ी मजदूरी करता है.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में चांडिल के एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि आपसी विवाद में सुकराम मुंडा ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की है. पुलिस ने आरोपी सुकराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा.