नवादा : जिला मुख्यालय के बुधौल स्थित वृहद आश्रय गृह (शेल्टर होम) नवादा की अधीक्षक कुमारी प्रियंका ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस मौक पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई है। वहीं, मौजूद लोग ने बताया कि जैसे ही मामले की भनक लगी तो तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के बाद नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करने में जुट गए। करीब दो घंटे बाद डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन डॉ. अनिता अग्रवाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना के बारे में पता कर रही हैं।