IC814 के केबिन क्रू प्रमुख ने भी नेटफ्लिक्स सीरीज पर जताई आपत्ति

netflix-series

नई दिल्ली : नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द कंधार हाईजैक’ को लेकर आइसी814 के केबिन क्रू के प्रमुख अनिल शर्मा ने भी अपनी आपत्ति जताई है। अपहृत विमान के मुख्य पायलट अनिल शर्मा ने सवाल उठाया कि अपहर्ताओं में से दो के नाम हिंदू भगवान के नाम पर क्यों थे? इसमें निश्चित रूप से उनकी कोई बदमाशी ही रही होगी। उन्होंने सीरीज में अपना नाम बदले जाने और विमान चालक दल के बाकी सदस्यों को नहीं दिखाए जाने पर भी एतराज जताया है।

नेटफ्लिक्स सीरीज को लेकर अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि आतंकियों के कोड नेम शुरू से यही थे। फिल्मकारों ने यह नाम अपनी तरफ से नहीं दिए हैं। लेकिन यह सोचने वाली बात है कि इन आतंकियों ने हिंदुओं के भगवानों के नाम का इस्तेमाल क्यों किया? पिछले 24 सालों में इस बारे में किसी ने नहीं सोचा। उनके मन में कोई तो खुराफात थी जिसके कारण ऐसा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *