महाराष्ट्र : 122 करोड़ घोटाले की जांच बिहार तक पहुंची, NIA की मधुबनी में छापेमारी से हड़कंप

NIA-alkayada-state

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में हुए 122 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच अब बिहार तक पहुंच गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को मधुबनी जिले में डिजिटल दुनिया इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर छापेमारी की. यह शोरूम महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हैदर आजम के भाई जावेद आजम का बताया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान NIA को शोरूम में मैनेजर मिला, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. टीम ने कार्यालय से एक लैपटॉप भी जब्त किया है, जिससे घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिलने की संभावना है.

NIA को शक है कि जावेद आजम के बिहार में कई अन्य ठिकाने भी हो सकते हैं, जहां से घोटाले से जुड़े दस्तावेज बरामद किए जा सकते हैं. एजेंसी मैनेजर और मकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है ताकि अन्य ठिकानों का सुराग मिल सके.

NIA की इस कार्रवाई से मधुबनी जिले में खलबली मची हुई है. जिला मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जांच एजेंसी की टीम अब भी जिले में मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है. माना जा रहा है कि घोटाले से जुड़े और भी ठिकानों पर छापेमारी हो सकती है.